माइनस सात डिग्री तापमान में मतदाताओं ने स्पीति में किया मतदान 

माइनस सात डिग्री तापमान में मतदाताओं ने स्पीति में किया मतदान 

यंगवार्ता न्यूज़ - लाहौल स्पीति   17-01-2021

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र स्पीति में रविवार को दो पंचायतों में माइनस सात डिग्री तापमान के बीच मतदाताओं ने वोट डाले। स्पीति उपमंडल की 13 में से 11 पंचायतें पहले ही निर्विरोध चुनी जा चुकी हैं। 

रविवार को काजा और खुरिक पंचायत में चुनाव करवाए गए। काजा में दो और खुरिक में तीन प्रत्याशी प्रधान पद के लिए चुनावी मैदान में हैं। मौसम साफ होने के बावजूद स्पीति घाटी में दिन का पारा माइनस सात डिग्री दर्ज किया गया।

कड़ाके की ठंड के कारण लोग धूप खिलने के बाद ही वोट डालने घर से बाहर निकले। काजा पंचायत में दोपहर साढेे़ तीन बजे तक 651 मतदाताओं ने वोट डाले। 

दोनों पंचायतों में प्रधान पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। मतदान के लिए बुजुर्ग लोगों में भी उत्साह देखा गया। बीडीओ काजा महेंद्र प्रताप ने बताया कि दोनों पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। 

देश के सबसे ऊंचे मतदान केंद टशीगंग में इस पर पंचायत चुनाव में वोट नहीं डाले जा सके हैं। किब्बर पंचायत के तहत टशीगंग में मतदान केंद्र बनाया गया था लेकिन किब्बर पंचायत सर्वसहमति से चुन लिए जाने से मतदान नहीं हुआ है।