मिड डे मील में अब मिलेगा सेब,अस्पतालो और होटलों में होगा उपलब्ध

प्रदेश सरकार इस बार मिड डे मील के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी और बालबाड़ी केंद्रों को पौष्टिक आहार के तहत सेब भी उपलब्ध करवाएगी

मिड डे मील में अब मिलेगा सेब,अस्पतालो और होटलों में होगा उपलब्ध

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     29-06-2022

प्रदेश सरकार इस बार मिड डे मील के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी और बालबाड़ी केंद्रों को पौष्टिक आहार के तहत सेब भी उपलब्ध करवाएगी। इसके अलावा प्रदेश के सभी होटल कारोबारियों से भी सरकार आग्रह करेगी कि वे भी अपने होटलों में छोटी पैकिंग में सेब रखें। 

ताकि प्रदेश के बाहर से आने वाले पर्यटकों को आसानी से सेब उपलब्ध हो सके और वह होटल से ही सेब खरीद सकें. बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस विषय पर कैबिनेट में भी चर्चा की गई है। 

स्कूल में मिड डे मील दिया है वहां पर भी ऐसा विचार कर रहे हैं  कैबिनेट में भी इस बार चर्चा की गई हैअस्पताल और  आंगनवाडी बालवाड़ी मैं भी छोटे-छोटे बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाता है तो ऐसे में यह सोचा जा रहा है कि वहां पर सेब को देंगे जिससे बच्चों ओर मरीजों को भी फायदा होगा ।