मेडिकल ऑफिसर व आशा कार्यकर्ताओं को  बताए टीबी उन्मूलन के उपाय 

सीएचसी भाबा नगर में स्वस्थ्य विभाग किन्नौर द्वारा निचार खण्ड के मेडिकल ऑफिसर व आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय ( पीएमटीपीटी )  प्रोग्रामेटिक मैनेजमेंट ऑफ टीबी प्रिवेन्टिव थेरेफी पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

मेडिकल ऑफिसर व आशा कार्यकर्ताओं को  बताए टीबी उन्मूलन के उपाय 
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ   20-01-2022

सीएचसी भाबा नगर में स्वस्थ्य विभाग किन्नौर द्वारा निचार खण्ड के मेडिकल ऑफिसर व आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय ( पीएमटीपीटी )  प्रोग्रामेटिक मैनेजमेंट ऑफ टीबी प्रिवेन्टिव थेरेफी पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
 
जिला क्षयरोग अधिकारी किन्नौर डॉ. सुधीर सिंह मिंया ने इसके बारे विस्तृत जानकारी दी। डॉ. सुधीर ने कहा कि ट्रेनिंग का उद्देश्य टीबी मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को भी क्षय रोग बचाव के लिए निशुल्क दवाई दी जाएगी। जिससे कि क्षयरोग की संक्रमण को फैलने से को रोका जा सके।
 
इस अवसर पर  खण्ड चिकित्सा अधिकारी निचार डॉ. सुषमा नेगी, स्वास्थ्य  शिक्षक विजय नेगी, डी आर टीबी कोऑर्डिनेटर छेरिंग लाल नेगी व व्यवहार परिवर्तन संचार समन्वयक रमेश नेगी उपस्थित थे।