यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-07-2021
हिमाचल प्रदेश में एनपीए का विरोध कर रहे मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन का समर्थन करते हुए आज मेडिकल कॉलेज फैकेल्टी एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर भी 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर रहे।
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में भी आज डॉक्टर्स 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की। उनका कहना है कि पंजाब सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग में एनपीए को 25 से 20 प्रतिशत किया जा रहा है।
साथ एनपीए को बेसिक सैलरी में शामिल न करने की सिफारिश ही गई है जिसका वह विरोध कर रहे है क्योंकि हिमाचल सरकार भी पंजाब का वेतनमान लागू करती है। ऐसे में डॉक्टर मांग कर रहे है कि हिमाचल में पंजाब सरकार के इन सिफारिशों को लागू न किया जाए।
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज फैकेल्टी एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब चिकित्सकों के किसी भत्ते में कटौती की जा रही हो उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने तक उनका विरोध जारी रहेगा।
नाहन मेडिकल कॉलेज फैकल्टी एसोसिएशन के महासचिव डा. नवीन गुप्ता और अन्य चिकित्सकों ने यह भी बताया कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने दिन-रात अपनी सेवाएं दी है और इस दौरान ना केवल चिकित्सक , बल्कि उनके परिवार भी कोरोनावायरस से क्रमिक हुए और इस दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है ऐसे में सरकार को चिकित्सकों की मांगों की तरफ ध्यान देना चाहिए।