मानदेय न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आशा वर्करों ने खोला मोर्चा , सीएमओ से मिला आश्वासन

उपमंडल पांवटा साहिब के राजपुर ब्लॉक की आशा वर्करों ने प्रदर्शन के माध्यम से सही समय पर वेतन मानदेय देने की मांग उठाई है। आशाओं का कहना है कि समय से पहले अपने सभी कामों को निपटाने के लिए निरंतर तत्पर रहती हैं , लेकिन उन्हें समय पर मानदेय न मिलने पर उन्हें कई सारी समस्याओं का सामना करना

मानदेय न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आशा वर्करों ने खोला मोर्चा , सीएमओ से मिला आश्वासन

यंगवार्ता न्यूज - पांवटा साहिब  26-05-2023

उपमंडल पांवटा साहिब के राजपुर ब्लॉक की आशा वर्करों ने प्रदर्शन के माध्यम से सही समय पर वेतन मानदेय देने की मांग उठाई है। आशाओं का कहना है कि समय से पहले अपने सभी कामों को निपटाने के लिए निरंतर तत्पर रहती हैं , लेकिन उन्हें समय पर मानदेय न मिलने पर उन्हें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 
 
 
उन्होंने कहा की वह फील्ड में जाने के समय ना तो कभी धूप देखती है ना ही बारिश देखती है। ना दिन न रात अपने कार्य को जिम्मेदारी के साथ संपन्न करने में वह कोई कसर नहीं करती हैं बावजूद इसके उन्हें कई कई महीने तक वेतन नहीं मिलता है जिसे लेकर वे काफी निराश हैं। इसी कड़ी में सिविल अस्पताल में सीएमओ अजय पाठक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है और उचित मानदेय समय पर देने की मांग भी की है। 
 
 
वह अपना काम पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करते रहे। जानकारी देते हुए राजपुर ब्लॉक के सीएमओ अजय पाठक ने बताया कि आशाओं का वेतन समय पर ना मिलने का सबसे विशेष कारण बजट का ना होना है।  
 
 
उन्होंने आश्वासन देते हुए आशाओं से वादा किया है कि 2 महीने का वेतन उन्हें आज ही दे दिया जाएगा और भविष्य में महीने दर महीने वेतन चुकता करने का वादा आशाओं से किया है। वहीं आशाओं ने धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सीएमओ द्वारा किए गए इस फैसले के लिए सदा ही आभारी रहेंगी।