मौसम ने ली करवट , लाहौल में हल्काहिमपात, अटल टनल बड़े वाहनों के लिए बंद

मौसम ने ली करवट , लाहौल में हल्काहिमपात, अटल टनल बड़े वाहनों के लिए बंद

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-12-2020

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। ऊंचाई वाले इलाकों में जहां हल्का हिमपात हुआ है,  वहीं मध्यपर्वतीय और मैदानी इलाकों में हल्के बादल छाए हैं।

शनिवार सुबह कई इलाकों में हल्की धूप निकली. हालांकि, इस दौरान बादलों और सूरज में आंखमिचौली का खेल भी देखने को मिल रहे है।  वहीं, सूबे के लाहौल स्पीति में हल्की बर्फबारी देखी गई है. इसके चलते मनाली-केलांग सड़क मार्ग बंद कर दिया है।

अटल टनल के नार्थ पोर्टल को बंद किया गया है। केवल छोटे वाहनों को जाने दिया जा रहा है। सूबे में ऊना में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री, कांगड़ा 23.9, हमीरपुर 23.1, बिलासपुर-सोलन 23.0, चंबा 22.9, सुंदरनगर 22.7, भुंतर 21.0, शिमला 17.2, धर्मशाला 16.8, डलहौजी 12.7, कल्पा 13.2 और केलांग में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 6.7 डिग्री, कल्पा 0.1, मनाली 2.0, भुंतर 2.5, सोलन-मंडी 4.0, ऊना 5.6, धर्मशाला 8.2, शिमला 9.9 और नाहन में 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।