मुस्लिम महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा तीन तलाक कानून : जीनत खान
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 31-072020
समाज सेविका व प्रदेश संयोजिका जीनत खान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश ने सभी प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद और रक्षाबंधन की मुबारकबाद दी और तीन तलाक कानून बनने के1 साल पूरा होने पर तहे दिल से मोदी को धन्यवाद भी किया।
रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर जीनत खान ने अपने हाथों से राखियां बनाकर प्रधानमंत्री मोदी ,मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संचालक माननीय इंद्रेश कुमार को, जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, नृत्य गोपाल दास,महामंत्री चंपत राय, गोविंद गुरु अयोध्या उत्तर प्रदेश सभी को राखियां डाक विभाग के द्वारा भेजी।
ईद के मौके पर जीनत खान ने कहा कि इस बार भी ईद बहुत सादगी से अब अपने घर में ही परिवार के साथ मनाएंगी और इस बार ईद पर खर्च होने वाले को जरूरतमंद लोगों को देकर उनकी मदद करेंगी क्योंकि हालात ऐसे हो गए हैं कि जरूरतमंदों को मदद की बहुत जरूरत है
जीनत खान ने अपने मुस्लिम बहन भाइयों से अपील कि इस बार ईद सादगी से मना कर ईद पर खर्च होने वाले पैसों से लोगों की मदद करें क्योंकि मदद करना भी बहुत बड़ा सवाब का आपका काम है जय हिंद