महिला ने खाया जहरीला पदार्थ , बिलख रही छह माह की बेटी
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 29-March-2020
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की चमयाड़ी पंचायत के खेड़ी गांव में 25 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला अपने पीछे छह माह की बच्ची छोड़ गई है। दो साल पहले ही ऊना की ललिता की चमयाड़ी पंचायत के खेड़ी गांव के मनदीप पुत्र राजकुमार से शादी हुई थी।
गांव वासियों के मुताबिक परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था। शुक्रवार को परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर ललिता ने दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया।
जब महिला काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो पति उसे बुलाने गया। उसने देखा कि ललिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। परिवार वाले ललिता को गंभीर अवस्था में बड़सर अस्पताल ले गए।
प्राथमिक उपचार के बाद बड़सर के चिकित्सकों ने उसे हमीरपुर रेफर कर दिया। हमीरपुर में भी गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने उसे टांडा रेफर कर दिया।
टांडा में ललिता 36 घंटे जिंदगी और मौत से लड़ती रही। शनिवार रात 12 बजे ललिता ने दम तोड़ दिया। ललिता की छह महीने की बच्ची वृंदा मां के आने के इंतजार में है।
महिला के पति ने बताया कि ललिता ने गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया था। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बंगाणा थाने के एएसआई प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खाने के संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।