महिला ने दोस्त के झांसे में आया ग्रामीण , अपने नाम पर फाइनेंस करवाई गाड़ी फिर जो हुआ जानिए..... 

जिला मंडी के बल्ह हलके के नेरचौक एक दोस्त पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता हरिदास का कहना है कि वह 2016 में मनाली गया था

महिला ने दोस्त के झांसे में आया ग्रामीण , अपने नाम पर फाइनेंस करवाई गाड़ी फिर जो हुआ जानिए..... 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   11-11-2021

जिला मंडी के बल्ह हलके के नेरचौक एक दोस्त पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता हरिदास का कहना है कि वह 2016 में मनाली गया था। जिस होटल में वह ठहरा था, उसकी मालिक अलका गुप्ता व उसका पति मनीष गुप्ता थे।

दोनों 2018 में उसके दोस्त बन गए। इसके बाद अलका गुप्ता ने कार लोन पर लेने की बात की और कहा कि उनके नाम पर कार लोन लेना चाहते हैं। जिसके चलते उसने हामी भर दी।

 कार लोन एक साल के लिए लेने की बात हुई थी। उसने भंगरोटू की महिंद्रा कंपनी को अपने नाम से ऋण लेने के लिए अनुमति दे दी। अलका गुप्ता ने एक्सयूवी-500 कार नंबर एचपी-82-5761 खरीदी।

वह कार को जीरकपुर (पंजाब) ले गईं। वह हर माह 33,850 रुपये किस्त जो बनती थी देने लगी। आठ माह बाद उसने गाड़ी की किस्तें देना बंद कर दी। इस पर महिंद्रा फाइनेंस कंपनी ने हरिदास को फोन करके बुलाया गया और गाड़ी की किस्तें जमा न होने के बारे में जानकारी दी।

साथ ही कहा कि अगर गाड़ी की किस्त जमा नहीं होती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसने कुछ समय मांगा और अलका गुप्ता से संपर्क किया। उन्होंने गाड़ी की किस्तें जल्द जमा करवाने का आश्वासन दिया। आठ माह तक अलका गुप्ता ने कोई भी किस्त जमा नहीं की।

हरिदास ने बताया कि फाइनेंस कंपनी से दोबारा फोन आया तो उन्होंने किस्तें जमा करना शुरू कर दी। फिर उन्होंने गाड़ी वापस करने के लिए अलका से बात की। इस पर उन्होंने जीरकपुर आकर गाड़ी ले जाने को कहा।

जब वह जीरकपुर गया तो जो पता बताया गया था वह गलत पाया गया। तब अलका गुप्ता ने वाटसएप से संदेश किया कि कार दो-तीन दिन में लौटा देंगे। फिर कुछ दिन बाद फोन किया कि वह गाड़ी नहीं देंगी जो करना है कर लो।

धमकी दी कि अगर जीरकपुर आए तो गुंडों से पिटवाएंगी। थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।