महिला सफाई पर्यवेक्षक ने कार्यकारी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

नगर परिषद पांवटा साहिब में आउटसोर्सिंग पर नियुक्त महिला सफाई पर्यवेक्षक ने कार्यकारी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए है।

महिला सफाई पर्यवेक्षक ने कार्यकारी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप
सीएम व शहरी विकास मंत्री से न्याय की लगाई गुहार

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  25-11-2021
 
नगर परिषद पांवटा साहिब में आउटसोर्सिंग पर नियुक्त महिला सफाई पर्यवेक्षक ने कार्यकारी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने पूरे मामले को लेकर  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और  शहरी विकास मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
 
सफाई पर्यवेक्षक पद पर तैनात महिला संजय बाला का कहना है कि कार्यकारी अधिकारी ने बिना सच्चाई जाने व उसके ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाकर उसकी सेवाओं को समाप्त किया है।
 
महिला का  यह भी कहना है कि कार्यकारी अधिकारी द्वारा उसको व यहां तैनात अन्य महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है। महिला का कहना है कि वह यहां ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दे रही है और सराहनीय सेवाओं के लिए हाल में उसे पुरस्कृत भी किया गया है।
 
महिला ने पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखित शिकायत भेजिए और उचित कार्रवाई की मांग की है। उधर इस बारे जब यंगवार्ता ने कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह बेदी ने बताया कि उक्त कर्मी की कार्यप्रणाली सही नहीं है , जिसके चलते आउटसोर्स वाली कम्पनी की लिखा गया थे कि उक्त महिला कर्मचारी के पावटा की बजाए कहीं और स्थान पर तैनाती की जाए , लेकिन जवाब न आने के कारण ऊसर बाहर किया गया है।