राजनीति से प्रेरित हो कर रोनहाट स्कूल से किये जा रहे शिक्षकों के तबादले , छात्रों का भविष्य अधर में
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोनहाट में एसएमसी की बैठक एसएमसी अध्यक्ष की देखरेख में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान रास्त की प्रधान व एसएमसी अध्यक्ष जगो देवी की देखरेख में संपन्न हुई
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 28-03-2023
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोनहाट में एसएमसी की बैठक एसएमसी अध्यक्ष की देखरेख में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान रास्त की प्रधान व एसएमसी अध्यक्ष जगो देवी की देखरेख में संपन्न हुई। बैठक में एसएमसी सदस्यों द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोनहाट से ट्रांसफर किए जा रहे शिक्षकों के तबादलों पर रोष प्रकट किया।
एसएमसी अध्यक्ष का कहना है कि ग्राम पंचायत रात के तहत एकमात्र जमा दो स्कूल रोनहाट है जहां अभी भी शिक्षकों के कई पद रिक्त चले हुए हैं। बावजूद इसके भी स्कूल से शिक्षकों के तबादले किए जा रहे हैं। एसएमसी अध्यक्ष और ग्राम पंचायत प्रधान जगो देवी ने बताया कि यह तबादले राजनीति से प्रेरित होकर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा यह तबादले करवाए जा रहे हैं।
शिक्षक अभिभावक संघ, एसएमसी और ग्राम पंचायत के सदस्यों ने बताया कि कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय विधायक एवं उद्योग मंत्री से नोट लगाकर तबादले करवाए जा रहे हैं , जबकि नियम के मुताबिक जो भी तबादला होता है उसके लिए रिलीवर की कंडीशन अनिवार्य है। बावजूद इसके भी स्कूल से बिना रिलीवर के ही तबादले करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इन तबादलों को नहीं रोका गया तो मजबूरन शिक्षक अभिभावक संघ , एसएमसी और ग्राम पंचायत के सदस्यों को छात्रों को साथ लेकर सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा।