राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की कोशिश, व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए भूमि चयन के निर्देश

राज्य में इलेक्ट्रॉनिक को वाहनों को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश जारी किए हैं इस बाबत जिला में आज एक बैठक डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित

राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की कोशिश, व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए भूमि चयन के निर्देश

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन      16-12-2022

राज्य में इलेक्ट्रॉनिक को वाहनों को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश जारी किए हैं इस बाबत जिला में आज एक बैठक डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि इलेक्ट्रिकल वहीकल चार्जिंग स्टेशन सेटअप करने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की गई और निर्देश दिए गए को अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र से जानकारी दी कि वहां किस स्थान पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा सकते है। 

उन्होंने कहा कि LMV चार्जिंग स्टेशन के लिए करीब 200 स्केयर फ़ीट एरिया की आवश्यकता रहती है। डीसी ने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि इलेक्ट्रिकल वाहनों का प्रयोग कर पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सके और पहेले चरण में सरकारी कार्यालय के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहनों को रिप्लेस कर यहां इलेक्ट्रिकल वाहनों का प्रयोग किया जाए। 

डीसी ने कहा कि आने वाले समय में बड़े वाहनों की चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे जिसके लिए कई स्थानों पर सिरमौर जिला में स्थानों का चयन किया गया है।