राज्य सूचना आयुक्त के पद के लिए सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस व अन्य अधिकारियों में होड़
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-07-2020
राज्य सूचना आयुक्त के पद के लिए सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस और अन्य अधिकारियों में होड़ लग गई है। पूर्व में सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव रहीं मनीषा नंदा, पीसी धीमान और सचिव पूर्णिमा चौहान जैसे दिग्गजों ने आवेदन किए हैं।
इनके अलावा कुछ आईपीएस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों ने भी आवेदन किए हैं। आम लोगों में से भी कई आवेदन आए हैं।
राज्य सूचना आयुक्त के इस पद के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग ने आवेदन मांगे थे। आवेदन 25 जुलाई तक मांगे गए थे।
करीब 60 आवेदन पहुंचने के बाद अब इसकी फाइल सीएम कार्यालय भेजी गई है। इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी निर्णय लेगी।
कमेटी में एक मंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी हैं। इनकी बैठक होने के बाद ही निर्णय होगा। वर्तमान में राज्य सूचना आयुक्त के पद पर सुशील चंद्र श्रीवास्तव की नियुक्ति है।
वह इसी महीने में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उससे पहले ही सरकार ने इस पद को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद पर ऐसे व्यक्ति ही नियुक्ति की जाती है, जो किसी राजनीतिक पार्टी से न जुड़ा हो और लाभ के पद पर न हो।
राज्य सूचना आयुक्त पद के लिए यह नियुक्ति तीन साल के लिए ही की जाएगी। अगर तीन साल से पहले 65 वर्ष की आयु पूरी हो तो उसी तिथि में सेवानिवृत्ति मानी जाएगी।