रिजर्व फॉरेस्ट एरिया से सड़क निकालना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवेहलना

जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, टीहरा के उप प्रधान सुखदेव व पूर्व प्रधान अजय शर्मा का बयान

रिजर्व फॉरेस्ट एरिया से सड़क निकालना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवेहलना
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  04-02-2022
 
जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत टीहरा के एक घर तक सड़क सुविधा न होने के वायरल वीडियो पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, टीहरा के उप प्रधान सुखदेव व पूर्व प्रधान अजय शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा है कि रिजर्व फॉरेस्ट एरिया से सड़क निकालना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है।
 
उन्होंने कहा कि जिस वीडियो को कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, उस वीडियो में साफ तौर पर कच्ची सड़क दिख रही है लेकिन यहां पर पक्की सड़क का निर्माण संभव नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि पिछली पंचायत ने भी परिवार की सुविधा को देखते हुए सड़क निकालने का प्रयास किया था, लेकिन वन विभाग ने इसकी अनुमति नहीं दी, जिसकी वजह से मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
 
उन्होंने कहा कि पंचायत इस परिवार की समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रयासरत है, उम्मीद है कि कोई न कोई रास्ता अवश्य निकलेगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए सरकार के पास धन व इच्छाशक्ति का कोई अभाव नहीं है, लेकिन तकनीकी आधार पर निर्माण कार्य में समस्याएं हैं।