बर्फबारी से लकदक मनाली-लेह मार्ग को बहाल कर बीआरओ ने बर्फ में फंसे 150 लोगों को दिया जीवनदान
यंगवार्ता न्यूज़ - लाहौल-स्पीति 06-05-2021
बर्फबारी से लकदक मनाली-लेह मार्ग को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने रिकॉर्ड समय में बहाल किया है। इसके लिए बीआरओ अधिकारियों व कर्मचारियों के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है।
वहीं बीआरओ की 38 बीआरटीएफ के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशंसनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित किए जाने की मांग उठ रही है।
पिछले माह अप्रैल में बीआरओ ने बारालाचा पास में अचानक हुई भारी बर्फबारी में फंसे करीब 150 लोगों की जिंदगी बचाई है।
आज ये सभी सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं, जो रोजी-रोटी की तलाश में लेह-लद्दाख की तरफ निकले थे। ये सभी लोग खराब मौसम के बीच माइनस डिग्री तापमान में बारालाचा पास में फंस गए थे तो बीआरओ के अधिकारियों व जवानों ने उन्हें रेस्क्यू कर इन लोगों की जिंदगी बचाई है।
बीआरओ के अधिकारी ने बताया कि उनके जवानों ने वहां की विषम परिस्थितियों को देखते हुए माइनस 25 डिग्री तापमान में जिस तरह से इन लोगों को बाहर निकालने में मदद की है, वह मानवता की मिसाल है।
लाहौल निवासी सुरेंद्र कुमार और राजेश ठाकुर ने कहा कि बर्फीली हवाओं के साथ माइनस तापमान में यदि कोई फंस जाए तो वह अपनी जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद करता है। लेकिन बीआरओ के अधिकारियों व कर्मचारियों की यह सेवा प्रशंसनीय है।
तांदी पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि लेह की तरफ मार्ग बहाल करने का कार्य भी सराहनीय है। 38 बीआरटीएफ के कमांडर उमा शंकर ने कहा कि अप्रैल माह में बारालाचा पास में फंसे तकरीबन 150 लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें बचाया गया है।