राष्ट्रीय लेखा अकेडमी ने ऑडिट सप्ताह के उपल्क्ष पर 100 यूनिट ब्लड इक्ट्ठा करने का रखा लक्ष्य
हिमाचल के शिमला स्थित रिज मैदान पर मंगलवार को राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा अकेडमी हिमाचल प्रदेश द्वारा ऑडिट सप्ताह के उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-11-2022
हिमाचल के शिमला स्थित रिज मैदान पर मंगलवार को राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा अकेडमी हिमाचल प्रदेश द्वारा ऑडिट सप्ताह के उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। जिसमें सुबह के समय ही 50 यूनिट ब्लड इक्ट्ठा हो गया। कैंप लगाने का मकसद आपातकाल स्थिति में जरूरतमंदों की मदद करना है।
जिसमें एक दिन में 100 यूनिट ब्लड इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सबसे पहले A&G ऑफिस के हर कर्मचारी ने अपना ब्लड डोनेट किया। इसके साथ-साथ शिमला के स्थानीय लोगों और घूमने आए सैलानी भी कैंप का हिस्सा बने। 10 से 5 बजे तक लोग ब्लड डोनेट कर सकते हैं। डोनेशन कैंप में IGMC के डॉक्टर आए हैं और सारा ब्लड IGMC भेजा जाएगा।
राष्ट्रीय लेखा परीक्षा के महानिदेशक मनीष कुमार ने कहा कि इस कैंप को लगाने का उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना है। इस कैंप में एजी ऑफिस के सभी कर्मचारियों ने रक्तदान किया है।
उन्होंने कहा कि जब हम किसी की मदद के लिए आगे आते हैं और किसी की कीमती जान हमारे द्वारा डोनेट किए खून की वजह से बचती है तो उस समय सचमुच खुशी होती है।
रक्तदान सबसे बड़ा दान है। व्यक्ति को अपने जीवन में जरूर यह पुण्य काम करना चाहिए। कहा कि अस्पतालों में खून की कमी रहती है जिसे देखते हुए आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।