राहत भरी खबर : हिमाचल के एक और पॉजिटिव मरीज, 14 हुए ठीक

राहत भरी खबर : हिमाचल के एक और पॉजिटिव मरीज, 14 हुए ठीक

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-07-2020

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को कांगड़ा जिले में एक और पॉजिटिव मरीज आया है। गरली रक्कड़ के 30 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित चार जुलाई को केरल से लौटा था और अब उसे कोविड केयर सेंटर डाढ शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1078 पहुंच गया है।

राज्य में 764 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। 290 सक्रिय मामले हैं। अब तक नौ की मौत हो चुकी है। 13 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं। मंगलवार को राज्य में 14 और कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इनमें शिमला पांच, लौहाल-स्पीति एक और कांगड़ा जिले के आठ मरीज शामिल है।

कांगड़ा जिले में चार-पांच दिनों से कोरोना संक्रमण के केस कम सामने आ रहे हैं। जबकि, कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है। मंगलवार को कांगड़ा में तीन बच्चों सहित आठ लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। एक दो साल की बच्ची और छह व सात साल के बच्चे और लड़की ने भी कोरोना को मात दे दी है।

उधर, कांगड़ा के देहरा उपमंडल की गरली पंचायत में केरला से लौटा सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये जवान चार जुलाई को केरला से जिला कांगड़ा आया था और होम क्वारंटीन था। सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया गया है।

इस बीच, सेराथाना की छह साल की बच्ची ने कोरोना से जंग जीत ली है। रिहलु गांव के 33 वर्षीय व्यक्ति और उसकी दो साल की बच्ची ने भी कोरोना को मात दे दी है। भेरा के 33 वर्षीय व्यक्ति व झूंब की 20 साल की युवती भी कोरोना का हराने में सफल रही है।

इसके आलावा गुरैल का सात साल के बच्चा, लोधवां का 23 वर्षीय युवक और धन्नी के 45 वर्षीय पुरुष ने कोरोना को मात दी है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सात दिनों तक घर में ही रहने के निर्देश दिए हैं। जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है।