राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर बिफरी एनएसयूआई, शिमला में किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी जी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन पर आज कांग्रेस सांसद सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने पैदल ईडी कार्यालय तक पहुंचकर विरोध किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-06-2022
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन पर आज कांग्रेस सांसद सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने पैदल ईडी कार्यालय तक पहुंचकर विरोध किया वहीं पार्टी का छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) ने देशव्यापी हो रहे कांग्रेस के आंदोलन में रचनात्मक तरीके से विरोध किया।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले 8 साल में जब जब कांग्रेस नेतृत्व ने नरेंद्र मोदी सरकार की हकीकत उजागर की है तब तब सरकार ने हमारे नेतृत्व को डराने की मंशा से इन एजेंसियों का इस्तेमाल किया है,
हाल ही में कश्मीरी पंडितों पर हुए आतंकवादी हमलों पर फिल्मी प्रचार में व्यस्त मोदी पर सवाल उठाने से लेकर चीन के अतिक्रमण पर गृह मंत्री की जवाबदेही तय करने के विषय को राहुल ने उठाया।
जिससे छवि के भरोसे राजनीति करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखला गए हैं और एजेंसियों का इस्तेमाल कर दबाव बनाना चाहते हैं, वो शायद इस बात को भूल गए हैं कि स्थापना से आजादी आंदोलन तक व उसके बाद 75 साल तक कांग्रेस नेतृत्व को देशहित में सच बोलने से कोई नहीं रोक पाया है, जब हम क्रूर अंग्रेजी शासन से नहीं डरे तो उनके अनुयायियों और चाटुकार रही विचारधारा से क्या ही डरेंगे।
सोमवार को हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय मे भी ईडी की इस प्रकार की एकतरफा कार्यवाही के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता मे प्रदर्शन किया गया, छत्तर ठाकुर ने बताया की देश मे बेरोजगारी चर्म सीमा पर है, महंगाई दिन दो गुनी रात चार गुनी तरक्की की रफ्तार से बढ़ रही है,
अर्थव्यवस्था के हालात दिन प्रति दिन बद से बतर हो रहे है इन सभी ज्वलंत मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिए यह सब ड्रामेबाजी एड के द्वारा की जा रही है ताकि जुमलेबाज सरकार की ज्वलंत मुद्दों को लेकर मिमीकरी ना हो।
इस दौरान प्रदर्शन मे वीनू मेहता (राज्य उपाध्यक्ष) , राज्य महासचिव यासीन बट्ट,अमित चौहान ,रक्षा जोकटा, योगेश यादव, महेश ठाकुर ,अजीत, पवन नेगी ,अखिल, यशपाल ,विशेष तौर पर मौजूद रहे।