लॉकडाउन में फंसे सैंकड़ों प्रवासी मजदूर डीसी के द्वार
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30 April 2020
कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच नाहन में उत्तर प्रदेश के सैकड़ों कामगार फंसे हुए है जो अब घर वापसी की राह देख रहे है मगर वापिस नही जा पा रहे है।
कामगारों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद वह वापस अपने घरों की तरफ नहीं जा पा रहे हैं और यहां कोई काम भी नहीं कर पा रहे ऐसे में उनके सामने कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो गई है कामगारों का कहना है कि शुरुआत में यहां स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें पर्याप्त मात्रा में राशन व भोजन मुहैया करवाया गया मगर अब वो घर जाना चाहते है।
कामगारों का कहना है कि अकेले नाहन शहर में सैकड़ों की संख्या में इस समय उत्तर प्रदेश के कामगार मौजूद है जो घर वापसी चाहते है।
कामगारों का कहना है कि वह कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं कि उन्हें वापस उनके घर पहुंचाया जाए मगर अभी तक उन्हें वापिस जाने की परमिशन नहीं मिल पाई है बड़ी संख्या में फंसे यह कामगार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से भी गुहार लगा रहे हैं कि अपने राज्य में वापसी के लिए सरकार कोशिश करें।
गोर हो कि सिरमौर जिला के विभिन्न स्थानों में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग अक्सर काम करने पहुंचते हैं जो इन दिनों लॉक डाउन और कर्फ्यू के बीच यहां फंसे हुए है।
उधर उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कोविड-19 के चलते कर्फ्यू के दौरान जिला में बाहरी प्रदेशो से रह रहे प्रवासी मजदूरो कि सहायता के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाईन न0ं 9958253587 जारी किया है, जिसके नोडल अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह हैं।
उन्होने बताया कि केवल आश्रय, खाना, दवाईयां व वेतन से संबन्धित पेश आ रही किसी भी समस्या के निदान के लिये जिला में रह रहे प्रवासी श्रमिक ही इस हेल्पलाईन नम्बर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।