लोकतंत्र की भागीदारी में बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं में दिखा उत्साह

विधानसभा आम चुनाव-2022 के मतदान दिवस शनिवार को जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन के मतदाताओं ने भी काफी उत्साह दिखाया

लोकतंत्र की भागीदारी में बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं में दिखा उत्साह

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर      12-11-2022

विधानसभा आम चुनाव-2022 के मतदान दिवस शनिवार को जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन के मतदाताओं ने भी काफी उत्साह दिखाया। बुजुर्गों, महिलाओं और नए युवा मतदाताओं सहित बड़ी संख्या में लोग सुबह 8 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने परिवार सहित भोरंज विधानसभा क्षेत्र के समीरपुर बूथ पर जाकर मतदान किया। निवर्तमान विधायकों नरेंद्र ठाकुर, कमलेश कुमारी, सुखविंद्र सिंह, इंद्र दत्त लखनपाल और राजेंद्र सिंह राणा ने भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाले। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने भी अणु के बिजली बोर्ड विश्राम गृह में स्थापित मतदान केंद्र पर मतदान किया। जिले भर के मतदान केंद्रों पर कई वयोवृद्ध मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने सराहकड़ बूथ पर 103 वर्षीय महिला मतदाता और अन्य वयोवृद्ध मतदाताओं का अभिनंदन किया।
 
जिले में तय समय के अनुसार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। पहले घंटे के दौरान लगभग 5.65 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। 11 बजे तक जिला में 19.58 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर एक बजे तक लगभग 36.10 प्रतिशत और तीन बजे तक लगभग 55.78 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।