लापरवाही : श्रीसाईं अस्पताल से रेफर मरीज की आईजीएमसी में कोरोना से मौत

लापरवाही : श्रीसाईं अस्पताल से रेफर मरीज की आईजीएमसी में कोरोना से मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-03-2021

जिला सिरमौर के नाहन स्थित एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। अस्पताल की लापरवाही के चलते एक मरीज की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के पड़दूनी के जिस व्यक्ति की शिमला आईजीएमसी में आज कोरोना से मौत हुई है वह पहले नाहन के निजी साईं अस्पताल में दाखिल था।

इस अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा था लेकिन जब हालत बिगड़ी तो रेफर कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि  अगर समय रहते मरीज को रेफर किया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

लेकिन इस अस्पताल के डॉक्टरों ने ऐसा नहीं किया। जिस कारण इस अस्पताल की लापरवाही सामने आ रही है। जिसके चलते बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा करने वाले अस्पताल की सेवाओं पर प्रश्न चिन्ह लग्न लाजिमी है।

उधर इस बारे में साईं अस्पताल  के निदेशक डॉ. दिनेश बेदी ने बताया कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है की साईं अस्पताल में रोगी किस बीमारी के चलते दाखिल था। डा. बेदी ने कहा कि अस्पताल में एडमिट मरीज में यदि कोरोना के लक्षण हो तो उसका बाकायदा कोविड टेस्ट करवाया जाता है। 

सीएमओ सिरमौर डा. केके पराशर  ने बताया कि आज आईजीएमसी में जिस मरीज कोरोना से मौत हुई है वह साईं अस्पताल में एडमिट था , जहां से उसे मेडिकल कालेज भेजा गया।  मेडिकल कालेज से रोगी को आईजीएमसी रेफर किया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।