लावारिस लाशों की मसीहा बनी जनहित मोर्चा संस्था , अब तक गंगा में विसर्जित की 22 शवों की अस्थियां
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 14-06-2021
जिला ऊना की अग्रणी समाजसेवी संस्था ऊना जनहित मोर्चा ने हरिद्वार के कनखल में सती घाट पर 22 लावारिस शवों की अस्थियों का विधि पूर्वक विसर्जन किया। पूजा-अर्चना के साथ ऊना जनहित मोर्चा के पदाधिकारियों ने इन पहचान के मोहताज दिवंगत आत्माओं की आत्मिक शांति व मोक्ष की कामना की। वहीं, श्री कृष्ण निवास में महामंडलेश्वर स्वामी गिरिधर गिरि महाराज के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन भी किया गया।
स्वामी गिरिधर गिरि जी महाराज ने कहा कि ऊना जनहित मोर्चा सराहनीय कार्य कर रहा है और यह पुण्य का कार्य है, इसमें सबको सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संकट का है हम सब प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द इससे भी निजात मिले।
ऊना जनहित मोर्चा के चेयरमैन हरिओम गुप्ता व अध्यक्ष राजीव भनोट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलविन्द्र गोल्डी, महासचिव राज कुमार पठानिया, सचिव सागर व माधव सहित टीम के सदस्यों ने विधि पूर्वक पूजन करवाया।
चेयरमैन हरिओम गुप्ता व अध्यक्ष राजीव भनोट ने बताया कि कोरोना संकट के बीच पहचान के मोहताज शवों की अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पाया था, जिसके चलते अब 22 दिवंगत आत्माओं की अस्थियों का विसर्जन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई, जो अस्थियों के विसर्जन के दौरान की जाती है।
इस दौरान दिवंगतों के लिए विशेष प्रार्थना भी करवाई गई, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले। उन्होंने कहा कि हर आदमी की इच्छा होती है कि उसका अंतिम संस्कार अच्छे से हो, लेकिन ऐसे लोगों का कोई भी नजदीकी रिश्तेदार न होने के चलते संस्था ने उनकी अस्थियां मां गंगा में विसर्जित की।
उन्होंने कहा कि जनहित मोर्चा करीब 16 वर्षों से इस कार्य को कर रहा है और लगातार हरिद्वार में मां गंगा के चरणों में दिवंगत आत्माओं की अस्थियों का विसर्जन किया जाता है। इस अवसर पर पंडित नरेंद्र ने पूजा-अर्चना करवाई और दिवंगत आत्माओं के मोक्ष की प्रार्थना की।