लाहौल-स्पीति में 60 दिनों तक चलने वाला स्नो फेस्टिवल 25 जनवरी से होगा शुरू 

लाहौल-स्पीति में 60 दिनों तक चलने वाला स्नो फेस्टिवल 25 जनवरी से होगा शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - लाहौल-स्पीति   20-01-2021

बस्तर दशहरा के बाद लाहौल-स्पीति में देश के सबसे लंबे अवधि के फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है। अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद जनजातीय जिले में करीब 60 दिनों तक चलने वाला स्नो फेस्टिवल 25 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। स्नो फेस्टिवल की रूपरेखा तैयार कर इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर में बस्तर दशहरा 75 दिनों तक चलता है। जो विश्व का सबसे लंबा फेस्टिवल है। स्नो फेस्टिवल के जरिये जनजातीय जिले में मनाए जाने वाले पारंपरिक त्योहारों को एक मंच प्रदान किया जाएगा।

स्नो फेस्टिवल में विलुप्त हो रहे जनजातीय परिधानों, हैंडीक्राफ्ट, लोकनृत्य, लोक संगीत के साथ लाहौली व्यंजन को प्रमोट किया जाएगा।

इसके माध्यम से पर्यटक लाहौल-स्पीति के अनूठे और अद्भुत त्योहारों से लाइव रूबरू हो सकेंगे। डीसी लाहौल-स्पीति पंकज राय के मुताबिक स्नो फेस्टिवल करीब दो महीने तक चलता रहेगा। 

25 जनवरी को मंत्री डॉ. मारकंडा स्नो फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे। पहले दिन केवल पारंपरिक व्यंजन ही परोसे जाएंगे। क्वारिंग में निर्मित लाहौल के पहले इग्लू का भी मंत्री उद्घाटन करेंगे।