विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के साथ हरियाणा की स्पोर्ट्स पॉलिसी एडॉप्ट करेगा हिमाचल :विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल के युवा सेवा एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा की स्पोर्ट्स पॉलिसी स्टडी करने के निर्देश दिए। खेल विभाग की पहली समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला राज्य है

विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के साथ हरियाणा की स्पोर्ट्स पॉलिसी एडॉप्ट करेगा हिमाचल :विक्रमादित्य सिंह
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  31-01-2023
 
हिमाचल के युवा सेवा एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा की स्पोर्ट्स पॉलिसी स्टडी करने के निर्देश दिए। खेल विभाग की पहली समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला राज्य है। इसलिए हिमाचल भी हरियाणा के मॉडल पर आगे बढ़कर खेलों को प्रोत्साहन देगा। 
 
 
विक्रमादित्य सिंह ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्राइज मनी, खिलाड़ियों की नौकरी, डाइट मनी इत्यादि सभी पहलुओं पर बारीकी से स्टडी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि राज्य में इससे खेलों को प्रोत्साहन दिया जा सके। बाद में इन्हें राज्य की स्पोर्ट्स पॉलिसी में शामिल किया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने विंटर ओलंपिक के अंतर्गत स्कीइंग, माउनटेयरिंग, स्नो बोर्डिंग, पैराग्लाइडिंग को भी बढ़ावा देने को कहा है। 
 
 
पूर्व सरकार द्वारा तैयार की गई स्पोर्ट्स पॉलिसी में भी इन खेलों का उल्लेख किया गया है। अभी विंटर गेम मनाली क्षेत्र में ही होते हैं। इन्हें टूरिज्म डिपार्टमेंट के साथ मिलकर चांशल क्षेत्र में भी शुरू करने का प्रयास करेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने खेल विभाग को अगले वित्त वर्ष का खेल कलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में स्पोर्ट्स के लिए अधिक बजट लाने का प्रयास किया जाएगा। 
 
 
खेलों इंडिया में भी स्टेट के लिए नए प्रोजेक्ट लाने का प्रयास करेंगे। सचिवालय में खेल विभाग की समीक्षा बैठक लेने के बाद विक्रमादित्य सिंह शिमला के साथ लगते कटासनी में बन रहे इंडोर स्टेडियम को देखने गए। उन्होंने कहा कि 16 करोड़ की लागत से बन रहा यह स्टेडियम एक साल के भीतर बनकर तैयार होगा। इसमें खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिलेगी।