विधानसभा उपाध्यक्ष ने ग्राम पंचायत हिमगिरि और पंजेई का किया दौरा
होम आइसोलेशन व्यवस्था को वार्ड स्तर पर सुनिश्चित बनाएं पंचायत प्रतिनिधि
यंगवार्ता न्यूज़ -चंबा 02-05-2021
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज ग्राम पंचायत हिमगिरि और पंजेई का दौरा कर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और जानकारी व जागरूकता के लिए स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से वायरस संक्रमण के मामलों बढ़ रहे है।
वायरस प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने के लिए लोगों को अब पूरी जिम्मेदारी के साथ सरकार द्वारा निर्धारित सभी दिशा -निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाना होगा।
उन्होंने कहा कि चूंकि जिले की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। एक गांव से दूसरे गांव भी पर्याप्त दूरी पर बसे हैं । लोगों को अब ऐसे में जिम्मेदारी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियातन सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों और बचाव उपायों को अपनी दिनचर्या में आवश्यक रूप से शामिल करना पड़ेगा।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया की वे नियमों का कड़ाई से पालन करें ताकि कोविड-19 संक्रमण को रोका जा सके। लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि अनावश्यक तौर भीड़-भाड़ वाले स्थानों में ना जाएं और मास्क, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी निरंतर किया जाए ।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने बाहर से आने वाले लोगों की होम आइसोलेशन व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने पर पर जोर देते पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से वार्ड स्तर पर पुख्ता व्यवस्था कायम रखने को कहा। डॉ हंसराज ने यह भी कहा कि पंचायत प्रतिनिधि शादी समारोह के दौरान प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों दिशा का अनुपालन सुनिश्चित बनाएं।
इस दौरान स्थानीय पंचायत प्रधान चंपा देवी और पंजेई विमला देवी , मंडल उपाध्यक्ष बलदेव ,जिला अनुसूचित जाति मोर्चा उपाध्यक्ष हरी , अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद भी मौजूद रहे।