विधायक का रास्ता रोक लगे गौबेक के नारे,  सवर्ण समाज और क्षत्रिय संगठन ने दिखाए काले झंडे 

बुधवार को लाना चेता क्षेत्र में रेणुका के विधायक विनय कुमार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जब रेणुका के विधायक विनय कुमार वाया लाना चेता पनारा गांव किसी कार्यक्रम में जा रहे थे तो लानाचेता पहुंचने पर सवर्ण समाज एवं क्षेत्रीय संगठन के लोगों ने रोक लिया तथा गो बैक के नारे व मुर्दाबाद के नारे लगाए

विधायक का रास्ता रोक लगे गौबेक के नारे,  सवर्ण समाज और क्षत्रिय संगठन ने दिखाए काले झंडे 

लाल सिंह शर्मा - हरिपुरधार  27-04-2022
 
बुधवार को लाना चेता क्षेत्र में रेणुका के विधायक विनय कुमार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जब रेणुका के विधायक विनय कुमार वाया लाना चेता पनारा गांव किसी कार्यक्रम में जा रहे थे तो लानाचेता पहुंचने पर सवर्ण समाज एवं क्षेत्रीय संगठन के लोगों ने रोक लिया तथा गो बैक के नारे व मुर्दाबाद के नारे लगाए। यहां पर भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष इक्कठे हुए और बीच सड़क में बैठकर विनय कुमार की गाड़ी को रोक दिया गया। सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने गो बेक के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक को काले झंडे भी दिखाए गए। 
 
हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सवर्ण समाज व क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास जरूर किया गया मगर सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक न सुनी और विधायक के सामने नारेबाजी शुरू कर दी। विधायक विनय कुमार को लाना चेता होते हुए पनारा पहुंचना था मगर इन्हें लाना चेता में ही रोक दिया सवर्ण कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और सवर्ण एकता जिंदाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी। काफी देर समझाने के बावजूद इन्हें जाने दिया गया तब विनय कुमार पनारा गांव के लिए निकले। इस घटना के तुरंत बाद कई लाइव वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
 
 सवर्ण समाज के उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर अध्यक्ष सुनील ठाकुर, अशोक ठाकुर ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि धर्मशाला व शिमला में हमारे सवर्ण भाइयों को काफी परेशान व प्रताड़ित किया गया। किसी भी नेता ने सवर्ण समाज की पैरवी नहीं की यहां तक जब सवर्ण समाज के लोगों को जेलों में डाला गया तब भी किसी ने मुंह तक नहीं खोला। 
 
अब समय आ गया है कि इन लोगों को हम गांव में नही घुसने दिया जाएगा। आगे अभी विस चुनाव आने है तब प्रचार में कई दलों के लोग आएंगे मगर इन लोगों का बहिष्कार किया जाएगा। लोगों ने यह भी कहा कि उन्होंने सवर्णों के साथ भेदभाव किया है।