वन माफिया ने खैर के पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी, पिकअप समेत दो लोग किए गिरफ्तार
विजिलेंस की रेड के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है और लगातार कार्रवाई कर रहा है
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 20-03-2022
विजिलेंस की रेड के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है और लगातार कार्रवाई कर रहा है। बीते रोज गगरेट में नाका लगाकर वन विभाग की टीम ने 13 पिकअप गाड़ियों को अवैध रूप से बालन यानी फ्यूल वुड ले जाने पर कार्रवाई की। वन विभाग की टीम ने इन गाड़ियों को रोककर इनके चालान किए। इस दौरान वन विभाग की टीम ने 65 हजार रुपये जुर्माना किया। अब दौलतपुर बीओ के नेतृत्व में वन विभाग की टीम से नंगल जरियाला के जंगल से खैर के 21 मौछे सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चलेट में नाका लगाया हुआ था, रविवार सुबह करीब पांच बजे नंगल जरियाला की तरफ से एक पिकअप गाड़ी एचपी 56-2825 खैर की लकड़ी से भरी हुई आई, उसे वन विभाग की टीम ने रोककर जब लकड़ी के दस्तावेज मांगे तो चालक कागज़ात दिखाने में असफल रहा। वन विभाग ने थाना गगरेट में ललित कुमार पुत्र हरबंस लाल गांव बड़ोह व साहिल पुत्र सुरेंद्र सिंह गांव नगड़ोली के खिलाफ शिकायत दे दी है।
आरोपियों ने वन विभाग के अधिकारियों के समक्ष यह कबूल किया कि उन्होंने नंगल जरियाला के मोहल्ला खानटिल्ला से सरकारी भूमि में से खैर के पांच पेड़ हरे व दो पेड़ सूखे काटे हैं। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया वन विभाग की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।