वन विभाग की टीम ने साम्भर को रेस्क्यू कर पहुंचाया अपने आशियाने पर
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा 18-01-2021
गुरु की नगरी में कुल्हाल पुल के तिमली रेंज को पार करके एक साम्भर पानी पीने पांवटा यमुनाघाट पर आ पहुंचा,जहाँ वन विभाग ढाल चौकी की टीम ने रेस्क्यू कर साम्भर को वापस जंगल छोड़ दिया ।
बता दे की एक साम्भर निकट के जंगल से रास्ता भटककर कलकल बहती यमुना नदी पर पानी पीने के लिए पहुंचा,जहाँ स्थानीय लोगों की मदद ओर तिमली रेंज के अंतर्गत आने वाली वन विभाग की टीम ने साम्भर को वापस जंगल के लिए सुरक्षित रेस्क्यू किया।
उधर उक्त स्थानीय बचाव दल का कहना है कि साम्भर को कोई भी अपने शिकार के लिए मार सकता था,जिसे बचने के लिए साम्भर को रेस्क्यू किया जाना उचित था । मोके पर वन विभाग ढाल चौकी तिमली रेंज की टीम पूजा रावल( रेंज अधिकरी),अरुण जोशी,सुरजीत, नरेश और स्थानीय युवा मौजूद रहे।