वेबसाइट में तकनीकी खराबी के चलते कर्मचारी चयन आयोग ने बढ़ाई आवेदन की तिथि जानिए..... 

वेबसाइट में तकनीकी खराबी के चलते कर्मचारी चयन आयोग ने बढ़ाई आवेदन की तिथि जानिए..... 
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  24-10-2020
 
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने 1756 पदों के लिए आवेदन की तारीख को 31 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है। अभ्यर्थी वेबसाइट के ठप रहने की वजह से आवेदन नहीं कर पा रहे थे।  इसके बाद आवेदकों ने तय तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की थी।
 
इस मांग को आयोग ने मान लिया है। इससे प्रदेशभर के हजारों युवाओं को बड़ी राहत मिली है। इससे पूर्व अभ्यर्थी लवनीश कुमार, देश राज, रीना कुमारी, हेमंत कुमार, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, संत राम, हेमलता, उदय, हंसराज, कुलदीप कुमार, प्रकाश शर्मा, हेमराज, सतीश कुमार, अशोक कुमार, कमलेश कुमार, कमल कुमार ने बताया कि पिछले चार दिनों से ऑनलाइन आवेदन करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन वेबसाइट सुचारु रूप से न चलने की वजह से फार्म आधा-अधूरा भरा जा रहा था।
 
रीना कुमारी ने बताया कि चयन आयोग ने महिलाओं की फीस माफ की हुई है। परंतु वेबसाइट में तकनीकी खराबी के चलते फीस मांगी जा रही थी। अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग की थी। 
 
उधर, आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अभ्यर्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए विभिन्न पदों के लिए आवेदन की तिथि को 31 अक्तूबर दोपहर 11:59 तक बढ़ा दिया है।
 
उन्होंने बताया कि वेबसाइट में लोड होने के चलते समस्या पेश आ रही थी। इसके बाद यह निर्णय लिया गया है। वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म अपलोड न होने के चलते प्रदेशभर के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं की धुकधुकी बढ़ गई थी।
 
दरअसल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में 1756 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। लेकिन, वेबसाइट में फार्म अपलोड न होने से युवा निराश थे। ऐसे में उन्होंने कर्मचारी चयन आयोग से मांग की थी कि इस दिक्कत को दूर किया जाए और आवेदन की तिथि बढ़ाई जाए। 
 
आवेदकों में नेहा, दीपशिखा, दीपक, अजय कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, रोहित कुमार, सचिन का कहना है कि वे ऑनलाइन फार्म अपलोड नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, दीपक,  पंकज कुमार व अजय का कहना है कि उन्होंने आयोग के हेल्पलाइन नंबर पर कई बार कॉल कर समस्या के बारे में अवगत करवाने की कोशिश की। लेकिन, हर बार या तो फोन व्यस्त आता है या कोई उठाता ही नहीं है। सभी आवेदकों ने बोर्ड सचिव से इस परेशानी को दूर कर आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी।