वोल्वो बस में सफर कर रहे दो युवकों से 63.10 ग्राम हेरोइन बरामद
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 27-09-2021
हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर पुंघ में नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से 63.10 ग्राम हैरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी अनुसार मंडी पुलिस की एसआईयू टीम हेड कांस्टेबल टेकचंद की अगुवाई में नाकाबंदी के दौरान एनएच-21 चंडीगढ़ मनाली पर पुंघ में मौजूद थी। इसी दौरान जब दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका। जिनके पास से हैरोइन बरामद हुआ।
आरोपियों की पहचान राहुल भाटिया (28) और शहर के अमित (34) के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक मामले में सुंदरनगर में पुंघ नाकाबंदी के दौरान जिला के रहने वाले दो युवकों से 63.10 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।