विवि से अभी परिणाम घोषित नहीं हुए लेकिन छात्रों ने परिणामों को कर आया डाउलोड :एवीबीपी
ईआरपी पर करोड़ों का खर्च करने के बाद भी ईआरपी की गोपनीयता का उलंघन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-09-2021
विश्वविद्यालय ईआरपी में लगातार गड़बड़ियों को देखते हुए विद्यार्थी परिषद् ने अधिष्ठाता अध्ययन का घेराव किया। मीडिया को जानकारी देते हुए इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को ईआरपी से मिली झूठी थपथपाहट मीठी लगने लगी है। प्रदेश विश्वविद्यालय ईआरपी में गड़बड़ियों का स्तर बढ़ गया है।
पहले तो प्रशाशन टेस्टिंग के नाम पर प्रशासन ने छात्रों का गलत परिणाम घोषित करता आया है। लेकिन इस बार तो बिना टेस्टिंग के टोरेंट सॉफ्टवेयर से रिजल्ट छात्र डाउनलोड कर रहे हैं। जिस तरह से परिणाम घोषित हुए बिना किसी अन्य सॉफ्टवेयर से लिंक बदल कर जैसे परिणाम डाउनलोड हो रहे हैं। यह परिणामों की गोपनीयता पर सवाल खड़ा करता है और ईआरपी को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
एवीबीपी लम्बे समय से मांग उठा रही है की विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए और जो खामियों इस ऑनलाइन प्रणाली में उनको दूर करे। ताकि छात्रों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। ऑनलाइन सिस्टम का लक्ष्य छात्रों को सहूलियत प्रदान करना है लेकिन इसकी खामियों के कारण छात्र अनेक समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
इस बार तो लापरवाही की सारी हदें प्रशासन ने पार कर दी हैं। जब बिना घोषणा के परिणाम एक सॉफ्टवेयर से छात्र डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन प्रणाली में गोपनीयता को लेकर ढील बरती गई है। यह समस्त छात्र समुदाय के साथ धोखा है और अभाविप मांग करती है कि कम्पनी के ऊपर भी कार्यवाही की जाए व उनका उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए। ताकि ऐसी लापरवाही भविष्य में न हो।