विवि स्नातक अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षा 17 अगस्त से , 37 हजार विद्यार्थी देंगे एग्जाम

विवि स्नातक अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षा 17 अगस्त से , 37 हजार विद्यार्थी देंगे एग्जाम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-08-2020

विवि स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा 17 अगस्त को ही शुरू होंगी। विवि की ओर से 137 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर करीब 37 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

विवि ने कोरोना महामारी के मुश्किल समय में परीक्षार्थियों को घर के नजदीकी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने की सशर्त सुविधा देने का फैसला लिया है।

परीक्षा नियंत्रक ने साफ किया है कि जो छात्र अपने कॉलेज को छोड़ कर दूसरे परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने चाहता है, उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि उस केंद्र में या कॉलेज में उसके संकाय की यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षा हो रही है।

विवि ने सभी ऐसे अपीयर होने वाले छात्रों और उनके कॉलेज प्राचार्यों से कहा है की इसकी जानकारी विश्वविद्यालय को दस अगस्त तक हर हाल में भेजें।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि 17 अगस्त से पूर्व में घोषित यूजी अंतिम वर्ष के परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक हो परीक्षाएं दो सत्रों में होगी। 137 परीक्षा केंद्रों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए और शास्त्री कोर्स की परीक्षा में 37 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। डॉ. नेगी ने कहा कि परीक्षाएं गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार करवाई जा रही हैं।