विशेष बच्चों के लिए आस्था वेलफेयर सोसाइटी ने किया प्री दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन

हर वर्ष की भांति इस बार भी आस्था वेलफेयर सोसायटी ने अक्षम बच्चों के लिए प्री दीवाली सेलिब्रेशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर विशेष तौर पर मौजूद रही।

विशेष बच्चों के लिए आस्था वेलफेयर सोसाइटी ने किया प्री दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन
विशेष बच्चों ने प्रस्तुत यह रंगारंग कार्यक्रम,

बच्चों के लिए आतिशबाजी का भी किया गया आयोजन,

कार्यक्रम में एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर विशेष तौर पर रहीं मौजूद,

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   02-11-2021
 
हर वर्ष की भांति इस बार भी आस्था वेलफेयर सोसायटी ने अक्षम बच्चों के लिए प्री दीवाली सेलिब्रेशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर विशेष तौर पर मौजूद रही।
 
आस्था वेलफेयर सोसाइटी और सहयोगी संस्थाओं द्वारा आयोजित प्री दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान विशेष बच्चों डीएड के छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
 
रंगारंग कार्यक्रम के बाद विशेष बच्चों के लिए आतिशबाजी का कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सोनाक्षी सिंह तोमर ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए कार्यक्रम की खूब सराहना की।
 
उन्होंने इस प्री दिवाली सेलिब्रेशन के लिए आयोजकों को बधाई दी और देशवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि इस दिवाली आतिशबाजी कम चला कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।
 
ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ वातावरण सुरक्षित रह सके। वहीं आस्था वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन आशुतोष गुप्ता ने बताया कि दिवाली की छुट्टियों से पहले सोसायटी द्वारा पिछले 15 सालों से इन विशेष बच्चों के लिए प्री दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाता है।
 
इस प्री दिवाली सेलिब्रेशन में विशेष बच्चों डीएड के बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किए जाते हैं । हिना रंगारंग कार्यक्रम में बच्चे खूब मस्ती करते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विशेष बच्चों के साथ मिलकर आतिशबाजी चलाई जाती है।