शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 3 हजार करूणामूलक को मिलेगी नौकरी,  तय किया क्राइटेएरिया

करूणामूलकों की नियुक्तियां भविष्य में शैक्षणिक योग्यता के आधार पर हो सकती हैं। तीन हजार आवेदकों को तीन भागों में बांटने का प्रस्ताव भी राज्य सरकार ने स्वीकार किया है। हालांकि इन दोनों सुझाव पर वित्तीय हालात का जायजा आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार लेगी

शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 3 हजार करूणामूलक को मिलेगी नौकरी,  तय किया क्राइटेएरिया
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  14-02-2023
 
करूणामूलकों की नियुक्तियां भविष्य में शैक्षणिक योग्यता के आधार पर हो सकती हैं। तीन हजार आवेदकों को तीन भागों में बांटने का प्रस्ताव भी राज्य सरकार ने स्वीकार किया है। हालांकि इन दोनों सुझाव पर वित्तीय हालात का जायजा आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार लेगी। इसके लिए करूणामूलक संघ के पदाधिकारियों की अगुवाई में सचिव स्तर की वार्ता का आयोजन किया जाएगा। दरअसल, करूणामूलक संघ और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच हुई वार्ता में करूणामूलकों के एकमुश्त नौकरी देने की मांग पर मुख्यमंत्री ने असमर्थता जाहिर की है। 
 
 
इसे देखते हुए करूणामूलक संघ ने तीन भागों में नौकरी का प्रावधान करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने रखा है। करूणामूलक संघ ने पहली खेप में 2015 तक के आश्रितों को रोजगार देने, दूसरी में 2020 से पहले तक और तीसरी में अब तक सभी को रोजगार देने की बात कही गई है। इसके अलावा इस मुलाकात में आय सीमा को बढ़ाकर पांच लाख रुपए करने, प्रति व्यक्ति आय की शर्त को हटाने, वित्त विभाग से रिजेक्ट हो चुके मामलों को दोबारा कंसीडर न करने की अधिसूचना को रद्द करने और खारिज मामलों की दोबारा से सुनवाई करने , क्लास-सी और क्लास-डी में पांच फीसदी कोटे की शर्त को हमेशा के लिए हटाने , योग्यता के अनुसार क्लास-सी और क्लास-डी को नौकरियां देने, जिन विभागों में खाली पद नहीं हैं, उनकी पोस्टें दूसरे विभागों में शिफ्ट कर नौकरियां देने की मांग की जा रही है।
 

इसके अलावा बजट में करूणामूलकों के लिए अलग से बजट का प्रबंध करने, करूणामूलकों को क्लास-सी और डी में अप्रैल माह से नियुक्तियां देने की बात भी मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से इस बात का आश्वासन करूणामूलकों को मिला है कि उनकी तमाम मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी मिलती है तो बहुत से करूणामूलकों को योग्यतानुसार स्थान मिल सकेगा।