शीघ्र ही हिमाचल के स्कूलों को मिलेंगे हैडमास्टर-लेक्चरर, अगले महीने प्रमोट होंगे 1,000 टीजीटी
राज्य के सरकारी स्कूलों में जल्द ही करीब एक हजार टीजीटी प्रमोट होंगे। शिक्षा विभाग शिक्षकों की एसीआर यानी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट तैयार करने में जुटा है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-06-2022
राज्य के सरकारी स्कूलों में जल्द ही करीब एक हजार टीजीटी प्रमोट होंगे। शिक्षा विभाग शिक्षकों की एसीआर यानी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट तैयार करने में जुटा है। इसमें एक हजार टीजीटी आर्ट्स , साइंस और मेडिकल स्ट्रीम से हैं, जो पिछले करीब एक साल से प्रमोशन न होने के चलते परेशान हैं।
इसमें टीजीटी प्रमोट होकर लेक्चरर और मुख्यध्यापक बनेंगे। लंबे समय से स्कूलों में हेडमास्टर और प्रवक्ता के पदों पर रिक्तियां चल रही हैं और इन पदों को नहीं भरा गया है। ऐसे में जुलाई माह अब टीजीटी प्रोमोट होंगे। गौर रहे कि प्रदेश के स्कूलों में मुख्याध्यापक के करीब 350 पद खाली चल रहे हैं।
स्कूलों में टीजीटी पदों पर भर्तियां न होने से बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका खासा असर पड़ रहा है। लगातार शिक्षा विभाग सहित प्रदेश सरकार से टीजीटी शिक्षक संघ मांग कर रहे कि जल्द से जल्द स्कूलों में टीजीटी प्रमोशन की जाए लेकिन इसमें देरी बरती जा रही है।
शिक्षा विभाग का कहना है कि शिक्षकों की एसीआर तैयार की जा रही है जिसमें जाचंने के बाद संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। टीजीटी प्रोमोशन होने से करीब 900 लेक्चरर के पदों पर चली आ रही रिक्तियां भी काफी हद तक कम हो जाएंगी और इसके साथ ही प्रदेश के स्कूलों को नए प्रवक्ता भी मिल जाएंगे।