शातिरों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के खाते से उड़ाए 39 लाख , बैंक पर फ्रॉड का आरोप

शातिरों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के खाते से उड़ाए 39 लाख , बैंक पर फ्रॉड का आरोप

यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 16-06-2020

पठानकोट जिले के लरुंह गांव के शुभराज के नूरपुर स्थित बैंक के दो खातों से 39 लाख 60 हजार रुपये की राशि शातिरों ने उड़ा ली। इसके अलावा उनके बैंक में जमा 10 लाख की एफडी की एवज में बैंक ने किसी को लोन भी दे दिया है।

थाना नूरपुर में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार 12 मई 2020 से 23 मई तक दोनों खातों से इस राशि को सिलसिलेवार निकाला गया है। शिकायतकर्ता चुवाड़ी में पिछले वर्ष बतौर शास्त्री टीचर रिटायर हुआ है। दोनों बेटे सरकारी उच्च पदों पर तैनात हैं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 11 मई को उसके खाते को होल्ड कर 12 मई से बैंक की ओर से डुप्लीकेट आईडी तैयार करवाकर उसके खाते से पैसे निकाले गए हैं। रिटायर्ड अध्यापक ने बताया कि उसके एक खाते से 30 लाख और अन्य खाते से नौ लाख 65 हजार की राशि निकाली जा चुकी है।

घर में काम लगाया है और इसी के चलते बैंक में पैसे लेने गया था। बैंक पर आरोप लगाया है कि यह सारा फ्रॉड बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत से हुआ है। थाना प्रभारी नूरपुर मोहन लाल भाटिया ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर ली है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने बैंक में दबिश दी है।