यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 02-12-2020
शादी और अन्य समारोह करवाने से पहले अब लोगों की संख्या की सूची के साथ उनके कोरोना टेस्ट करवाने होंगे। इसके बाद ही प्रशासन आयोजन की अनुमति देगा। समारोह में शामिल होने वाले लोगों की सूची आयोजन से एक सप्ताह पहले उपमंडल कार्यालय सलूणी में अनुमति पत्र के साथ संलग्न करनी होगी।
चंबा के सलूणी उपमंडल में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले आने के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। उपमंडल सलूणी में किसी भी समारोह के लिए आयोजक को समारोह में शामिल होने वाले लोगों की सूची प्रशासन को देनी होगी। इसके बाद इन लोगों के कोरोना टेस्ट करवाने के लिए यह सूची बीएमओ के पास भेजी जाएगी।
उपमंडल सलूणी में बुधवार तक शादियों और सेवानिवृत्ति को लेकर चार आवेदन पहुंचे हैं। उधर, एसडीएम किरण भड़ाना ने बताया कि क्षेत्र में प्रशासन की अनुमति के बिना शादी और समारोह नहीं होंगे। समारोह की अनुमति लेने के लिए आने वाले आवेदकों को समारोह में शामिल होने वाले लोगों की सूची भी देनी होगी।
समारोह में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट बीएमओ को भेजकर उनके कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही यह कदम उठाया गया है।