शादी का झांसा देकर युवती से दुराचार, महिला थाने में मामला दर्ज
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 22-09-2020
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर युवती से दुराचार का मामला सामने आया है। युवक ने युवती को यह कहकर झांसे में लिया कि वह सरकारी नौकरी करता है और उससे शादी भी करेगा।
युवती जिला ऊना में ही एक शिक्षण संस्थान की छात्रा है। युवक की असलियत का पता चलने पर युवती ने महिला पुलिस थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त युवती ने बताया कि वह जिला ऊना के ही एक शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रही है।
उसने बताया कि एक युवक ने गलत पहचान बताकर उसके साथ दोस्ती की। युवक ने उसे बताया कि वह सरकारी नौकरी करता है और उसके साथ शादी करेगा।
युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार भी किया। जब उसे उस युवक की सच्चाई का पता चली और यह भी पता चला कि उसकी शादी कहीं ओर तय हो रही है तो वह उसके घर पहुंची। जहां पर युवक व उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376,506,34 के तहत मामला दर्जकर आगामी जांच शुरू कर दी है।