शाबाश : यू आर ऑवर हीरोज एंड स्टार्स ऑफ इंडिया : भगत सिंह ठाकुर

हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑरकेस्ट्रा, हार्मनी ऑफ द पाइन्स के मायानगरी से वापिस लौटने के उपरांत प्रथम पुलिस बटालियन जुन्गा में बुधवार को भव्य स्वागत किया गया

शाबाश : यू आर ऑवर हीरोज एंड स्टार्स ऑफ इंडिया : भगत सिंह ठाकुर
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  20-04-2022
 
हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑरकेस्ट्रा, हार्मनी ऑफ द पाइन्स के मायानगरी से वापिस लौटने के उपरांत प्रथम पुलिस बटालियन जुन्गा में बुधवार को भव्य स्वागत किया गया। बटालियन द्वारा उनके सम्मान में एक प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। समादेशक भगत सिंह ठाकुर ने पुलिस बैंड के सभी कलाकारों को वापिस बटालियन में लौटने पर उन्हें बधाई दी तथा फूलमाला और हिमाचली टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। बता दें हिमाचल पुलिस आरकेस्ट्रा की टीम 22 जनवरी से कलर टीवी के रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान कार्यक्रम में भाग लेने मायानगरी गए थे जहां पर हिमाचल पुलिस आरकेस्ट्रा ने शानदार प्रदर्शन करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर भगत सिंह ठाकुर ने पुलिस बैंड के कलाकारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यू ऑर ऑवर हीरोज एंड स्टारज ऑफ इंडिया।
 
 
उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस बैंड के फिल्मी दुनिया में शानदार प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम विश्व में रोशन किया गया है जिसके लिए ऑरकेस्ट्रा टीम के सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि पुलिस महानिदेशक हिप्र संजय कुंडू के मागदर्शन व दूरदर्शिता के फलस्वरूप हिमाचल पुलिस बैंड को यह मुकाम हासिल हुआ है जोकि देश में अद्वितीय है। समादेशक ने कहा कि पुलिस बैंड को सशक्त करने के लिए अच्छी गुणवता वाले वाद्ययंत्र खरीदने तथा नए कलाकारों को शामिल करने बारे मामला उच्चाधिकारियों के साथ उठाया जाएगा । इसके अतिरिक्त पुलिस आरकेस्ट्रा को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा ताकि देश के किसी भी बड़े कार्यक्रम में   हिमाचल पुलिस बैंड धमाके के साथ अपनी एंट्री कर सके।
 
 
इस मौके पर हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हिमाचल पुलिस आरकेस्ट्रा को दिए गए प्रेरणा स्त्रोत सम्मान को भी कांस्टेबल भारती द्वारा पढ़कर सुनाया गया। जिससे सुनकर आरकेस्ट्रा टीम की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इस मौके पर हिमाचल पुलिस आरकेस्ट्रा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने मायानगरी के अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि हुनरबाज देश की शान कार्यक्रम में भाग लेने से उन्हें फिल्मी दुनिया की महान हस्तियों से रूबरू होने का मौका मिला और उन्हें एक अलग पहचान मिली है।
 
 
जिसके लिए उन्होंने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और समादेशक भगत सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया। पुलिस आरकेस्ट्रा में 16 कलाकार की टीम हैें। जिसमें पुलिस उप निरीक्षक एवं प्रभारी विजय कुमार, एएसआई ठाकुरदास, हैड कांस्टेबल नरेश कुमार व राजेश, कांस्टेबल मंजीत, हितेश , आशीश, मनमोहन, दिलीप, दीपिका, कशिश, प्रशांत, कमल, कार्तिक, कृतिका तंवर और सतीश नाहर शामिल है। डीएसपी दुश्यंत सरपाल , प्रसिद्व कलाकार एवं सेवानिवृत सूचना अधिकारी विजय छाबड़ा सहित बटालियन के अन्य अधिकारियों ने पुलिस आरकेस्ट्रा टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।