शिमला के रिज पर 3500 महिलाओ व स्कूलों छात्रो ने डाली महा नाटी

राजधानी शिमला में चल रहे समर फेस्टिवल में तीसरा दिन महिलाओं के नाम रहा ।  शिमला के रिज मैदान माल रोड पर  3500 महिलाओं स्कूली छात्राओं ने एक साथ पहाड़ी नाटी डाली

शिमला के रिज पर 3500 महिलाओ व स्कूलों छात्रो ने डाली महा नाटी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    07-06-2022

राजधानी शिमला में चल रहे समर फेस्टिवल में तीसरा दिन महिलाओं के नाम रहा ।  शिमला के रिज मैदान माल रोड पर  3500 महिलाओं स्कूली छात्राओं ने एक साथ पहाड़ी नाटी डाली। जिसमे   1000 महिलाएं आंगनवाड़ी वर्कर, पंचायती राज विभाग की 1000 महिलाएं, स्वयंसेवी संस्थाओं की 1000 महिलाएं, इनके अलावा शिक्षा विभाग के 500 से ज्यादा लड़कियां महानाटी में मौजूद रही। 

रिज व मालरोड पर दिनभर महिलाएं आकर्षक पहाड़ी वेशभूषा में रिज मैदान से लेकर माल रोड तक सामूहिक नाटी करती रही।  इस दौरान स्थानीय नहीं बल्कि सैलानियों का भी आकर्षण का केंद्र बने जिला प्रशासन की ओर से इस बार इसके लिए विशेष तौर पर आयोजन किया गया था । 

सुबह से ही महिलाएं इसके लिए जुटना शुरू हो गई थी और शाम दोपहर तक महिलाओं ने अपना एक टीम बनाकर रिज मैदान अब से लेकर माल रोड तक नाटिका आयोजन करना शुरू कर दिया था।जिला प्रशासन ने पहाड़ी संस्कृति को प्रमोट करने के लिए इस बार समर फेस्टिवल के लिए ये आयोजन किया गया है।

इसमे शहर के सभी स्कूलों के छात्र भी इस महा नाटी में शामिल हुए । लक्कड बाजार स्कूल की संगीत की शिक्षका अंजू शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नाटी का आयोजन किया गया। 

जिसमें स्कूलों की छात्राओं ने  नाटी डाली।इसके लिए छात्राओं को विशेष रूप से तैयार किया गया है।उन्होंने कहा कि समर फेस्टिवल में इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।

वहीं दूसरी और दिन भर राजधानी से लेकर अन्य राज्यों से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति जारी रखी।  इन्हें देखने के लिए दर्शकों की काफी संख्या में भीड़ लगी रही। शहर ही नहीं बल्कि शहर के आसपास के लोग भी विशेष तौर पर इन्हें देखने के लिए जुटे। 

पहली बार दिन में समरफेस्टिवल के कार्यक्रम होते रहे। हालांकि इससे पहले रात में ही समर्थक केवल के लिए अच्छी खासी भीड़ जुटी थी। इस बार पूरा दिन समर फेस्टिवल के कार्यक्रम चलते रहे।