शिमला में अब येलो लाइन पार्किंग की फीस दो किस्तों में दे सकेंगे लोग

शिमला में अब येलो लाइन पार्किंग की फीस दो किस्तों में  दे सकेंगे लोग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    15-08-2020

शिमला में येलो लाइन पार्किंग की फीस सालाना चुकाने की बजाय दो किस्तों में लोग दे सकेंगे। नगर निगम अब यह प्रावधान कर रहा है। अभी तक सालाना शुल्क निर्धारित की गई थी। 

इससे एक साथ साल की पूरी फीस का बोझ लोगों पर एकदम पड़ रहा था वहीं अगर कोई बीच में पार्किंग छोड़ता तो उसका पैसे भी वेस्ट हो जाते। लोग इस फीस को सालाना करने की बजाए किश्तों में करने की मांग कर रहे हैं। 

इसके चलते नगर निगम अब इस फीस को दो किश्तों में करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए नगर निगम के हाउस में प्रस्ताव लाया जाएगा।अगर ऐसा होता है तो लोगों को छह माह के लिए पार्किंग शुल्क चुकाना होगा। 

शहर वासियों के लिए यह बड़ी राहत होगी। नगर निगम शहर में सड़कों के किनारे येलो लाइन पार्किंग दे रहा है। इसके लिए नगर निगम ने लोगों से आवेदन लेना भी शुरू कर दिया है। 

अभी तक शहर में एक हजार से ज्यादा आवेदन नगर निगम के पास आ चुके हैं। पार्किंग के लिए 31 अगस्त तक लोगों को आवेदन पार्षदों के पास करने होंगे। इसके बाद अगले माह से इन पार्किंग को आवंटित कर दिया जाएगा।

शिमला शहर में येलो लाइन पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। कई जगह इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे कोई भी गलत तरीके से पार्किंग नहीं कर पाएगा और साथ में गाड़ियां भी सेफ रहेंगे। 

ऐसे में अगर कोई गाड़ियों को तोड़ता है तो वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगा और इसके आधार पर नगर निगम कार्रवाई भी करेगा। आवंटित स्थान पर गाडि़यों के नंबर मार्क किए जाएंगे, 

इस तरह वही गाड़ियां वहीं खड़ी होंगी जिनकी नंबर वहां पर मार्क होंगे। अगर कोई अन्य व्यक्ति वहां गाड़ी खड़ी करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसी गाड़ियों को हटाने के साथ ही उनका चालान भी किया जाएगा।

सालाना फीस में एक साथ चुकाने पड़ रहे थे 7200 से 9600 रुपए : शिमला शहर में येलो लाइन पार्किंग के लिए अभी तक पार्किंग फीस पूरी साल के लिए लेने का प्रावधान था। 

इसके तहत दो पहिया वाहनों की एक साल की फीस 4200 रुपए, छोटे चार पहिया वाहन की 7200 रुपए और बड़े वाहनों की 9600 रुपए बन रही थी। इससे उन लोगों को ज्यादा दिक्कतें आ रही थीं जो कि बीच में पार्किंग किसी कारणवश छोड़ देते। 

इससे साल के बीच में ट्रांसफर होने या किसी दूसरी वजह से शहर छोड़ने वाले लोगों का पैसा बेकार जाता। ऐसे में यह इस पार्किंग की फीस को दो किश्तों में करने की तैयारी है। इसके लिए नगर निगम हाउस में प्रस्ताव लाया जाएगा।

ज्यादा दावेदार हैं तो लॉटरी सिस्टम से होगा आवंटनः अगर निर्धारित पार्किंग की संख्या से ज्यादा दावेदार आते हैं तो पार्किंग का आवंटन लॉटरी आधार पर किया जाएगा। 

हालांकि जिन लोगों के पार्किंग के साथ हैं उनको प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद बाकी अन्य लोगों को ये पार्किंग मिलेंगी। पार्किंग के लिेए पार्षदों के पास आवेदन दिए जाएंगे। आवंटन होने के बाद इनका पूरा रिकार्ड रखा जाएगा।

नगर निगम लोगों को येलो लाइन पार्किंग फीस किश्तों में जमा करवाने को लेकर विचार विमर्श कर रहा है। इस बारे में नगर निगम के हाउस में मामला लाया जाएगा। नगर निगम शहरवासियों की सुविधा के लिए यह कदम उठा रहा है। 

पूर्व नगर निगम में रहे कांग्रेस के कुछ लोग इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं जबकि उनके समय में भी यह पहल की गई थी। नगर निगम लोगों को कोई परेशानी नहीं होने देगा। -सत्या कौंडल, मेयर नगर निगम शिमला