शिमला में धूमधाम से मनाया ईद का त्यौहार, कोरोना से मुक्ति की मांगी दुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-07-2021
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ईद का त्यौहार मनाया गया। प्रदेश भर में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और देश-प्रदेश के लिए अमन व शांति की दुआ के साथ कोरोना महामारी से जल्द छुटकारे की दुआएं मांगी।
शिमला शहर की ईदगाह व जामा मस्जिद सहित छोटा शिमला में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नियमों का पालन करते हुए नमाज अदा की।
ईद उल अजहा के पावन मौके पर जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। वहीं भाईचारे की एकता को कायम रखने के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी।
शिमला ईदगाह के मौलाना मुमताज अहमद कासमी ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर नियमों का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा की गई।
उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से छूट मिलने के बाद सभी ने एकत्रित होकर नमाज पढ़ी, लेकिन इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया. उन्होंने जल्द से जल्द करो ना मामा री से निजात पाने की दुआ मांगी।
बकरीद का त्योहार केवल बकरों की कुर्बानी देने का ही नाम नहीं बल्कि कुर्बानी का मकसद है अल्लाह को राजी करने के लिए अपनी सबसे प्यारी चीज को भी त्याग कर देना है।
इस दिन लोग गिला-शिकवा भुलाकर एक-दूसरे के गले लगते हैं। इसी दिन दुनिया भर के मुसलमान अरब पहुंच कर हज करते हैं। हज की वजह से भी इस पवित्र त्योहार की अहमियत बढ़ जाती है।