न्यूज़ एजेंसी - मुंबई 21-02-2022
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार पर बीते हफ्ते की सुस्ती जारी रही। लाल निशान पर कारोबार करने के बाद बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई ) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स जहां 149 अंक फिसलकर 57,683 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 70 अंक की गिरावट के साथ 17,206 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले सेंसेक्स 228 अंक टूटकर 57,604 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक ने 77 अंक की गिरावट लेते हुए 17,198 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के बाद घंटेभर के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूट चुका था। जबकि निफ्टी में 165 अंक की गिरावट आ गई थी। सोमवार को टीसीएस, रिलायंस और अडानी पावर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। टीसीएस का शेयर दो फीसदी से ज्यादा टूट गया।
बीते कारोबारी सत्र शुक्रवार को शेयर बाजार दिनभर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 59 अंक टूटकर 57,833 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 28 अंक फिसलकर 17,276 के स्तर पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि 18 फरवरी को समाप्त सप्ताह में भी भारतीय इक्विटी बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर रहा।
यह लगातार दूसरा हफ्ता है जबकि बाजार में गिरावट का दौर जारी है। इस हफ्ते में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूटा, तो वहीं मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की कमी आई। लॉर्ज कैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।