ऑनलाइन स्टडी के बाद अब स्कूलों में दाखिले भी होंगे ऑनलाइन

ऑनलाइन स्टडी के बाद अब स्कूलों में दाखिले भी होंगे ऑनलाइन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   02-05-2020

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में डिजिटल रूप से स्टडी होने के बाद अब दाखिले भी ऑनलाइन हो रहे हैं।  शिक्षा विभाग ने दसवीं और जमा दो के छात्रों को सुविधा देने के लिए ऑनलाइन दाखिले लेने के निर्देश दिए है,

ताकि दसवीं व जमा दो के छात्र अगली कक्षा में रजिस्टर हो सकें और स्कूल प्रबंधन छात्रों को स्टडी मैटीरियल मुहैया करवा सकें। 

गौर हो कि राज्य के कई स्कूलों में ऑनलाइन दाखिले शुरू भी हो गए हैं, जिसमें हजारों छात्रों ने रुचि दिखाई है। खास बात यह है कि सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन एडमिशन के लिए ऑनलाइन वेबसाइट तैयार कर दी है। 

खास बात यह है कि शिक्षा विभाग ने भी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए है कि वह इस बाबत छात्रों के ऑनलाइन दाखिले का रिकार्ड भी भेंजे। वहीं दाखिले के बाद इन बड़ी कक्षाओं के लिए स्टडी मैटीरियल उपलब्ध करवाने के लिए क्या कदम उठाएं गए है, इस पर रिपोर्ट तलब की है। 

शिमला, सोलन, मंडी सहित कई जिलों ने 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिशन लेना शुरू कर दिया है।

ऐसे में विभाग ने बाकी जिलों को भी उक्त दोनों कक्षाओं के लिए ऑनलाइन एडमिशन लेने को कहा है। बताया जा रहा है कि मई माह के पहले सप्ताह तक यह एडमिशन प्रक्रिया जारी रहेगी।

ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्कूल द्वारा छात्रों को व्हाट्सऐप पर लिंक भेजा जाएगा। इस लिंक पर एडमिशन फार्म होगा, जिसे छात्र भर कर वापस स्कूल को भेजेंगे। इसी तरह स्कूल की वेबसाइट पर भी यह लिंक उपलब्ध होगा। 

उच्च शिक्षा निदेशक डा.अमरजीत शर्मा ने बताया कि 11वीं और 12वीं कक्षा की ऑनलाइन एडमिशन के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।