यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 26-10-2021
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित जी जाने वाली टेट परीक्षा में करीब 3300 आवेदन रद्द हो गए है। बताते है कि आवेदकों द्वारा परीक्षा शुल्क ही जमा नहीं करवाया गया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले करीब 44 हजार आवेदकों में से 3300 के करीब आवेदक ऐसे भी हैं, जिन्होंने परीक्षा शुल्क जमा नहीं करवाया है।
इस कारण शिक्षा बोर्ड ने इन आवेदकों के लिए शुल्क की डिटेल 25 अक्टूबर तक दिखाने व बोर्ड से संपर्क करने को समय दिया था। लेकिन ऐसे आवेदकों में से किसी ने भी बोर्ड के साथ अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है।
ऐसे में 3300 आवेदकों के आवेदन पर रद्द होने की तलवार लटक गई है। हालांकि शिक्षा बोर्ड ऐसे आवेदकों के लिए सुविधा के तौर पर विलंब शुल्क के साथ फीस देने का प्रावधान दे सकता है। लेकिन 25 अक्टूबर की समय सीमा निर्धारित होने के बाद यह पूर्ण भी हो गई पर किसी ने अभी तक बोर्ड से संपर्क नहीं साधा है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश सोनी ने बताया 3300 के करीब आवेदक ऐसे हैं, जिन्होंने शुल्क जमा नहीं करवाया है। उन्हें इस संबंध पूरी जानकारी देने के लिए कहा गया है।
इसकी पड़ताल की जा रही है कि अभी तक कितने आवेदकों ने बोर्ड से संपर्क साधा है। अगर संपर्क नहीं साधते हैं तो इन्हें रिजेक्ट किया जाएगा। अभी यह भी विचारणीय है कि ऐसे आवेदकों को विलंब शुल्क के साथ परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जा सकती है। यह स्थिति आज शाम तक स्पष्ट हो जाएगी।