संगड़ाह में 11वें दिन अवैध शराब की दुकान बंद महिला समिति अध्यक्ष बोली शराब माफिया को सरकारी छूट

संगड़ाह में 11वें दिन अवैध शराब की दुकान बंद महिला समिति अध्यक्ष बोली शराब माफिया को सरकारी छूट

यंगवार्ता न्यूज़ - श्रीरेणुकाजी 11-06-2020

सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगडाह में पिछले 10 दिनों से चल रहे शराब के अवैध ठेके को लेकर खबर छपते ही गुरुवार को उक्त दुकान बंद हो गई।

पहली जून से चल रहे इस अवैध ठेके के लिए जहां स्थानीय पुलिस प्रशासन आबकारी एवं कराधान विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं आबकारी अधिकारियों के अनुसार उक्त शराब की दुकान आयुक्त की अनुमति मिलने तक कानूनन बंद रहेगी।

दरअसल यहां उपमण्डल स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस सहायता कक्ष के सीसीटीवी कैमरे को धोखा देकर अवैध शराब बिक रही थी। जनवादी महिला समिति ने इस अवैध ठेके को शराब माफिया को सरकारी छूट करार दिया।

समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने जारी बयान में कहा कि गत पहली जून से उक्त शराब की अवैध दुकान पर पुलिस, प्रशासन व सरकार आंखें बंद किए हुए थे। 31 मार्च 2019 को क्षेत्र की महिलाओं के प्रर्दशनों के बाद उक्त दुकान को बंद किया गया था।

क्षेत्र में अवैध व कच्ची शराब बिकने के कुछ केस दर्ज होने के बाद विभाग द्वारा गत नवंबर माह में यहां सब बैंड शुरू किया गया था, जिसकी निर्धारित अवधि 31 मई को समाप्त हो चुकी है। समिति की प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य संतोष कपूर ने जल्द उक्त मुद्दे पर संगड़ाह में प्रदर्शन की भी चेतावनी दी।

आबकारी आयुक्त सिरमौर प्रीतपाल सिंह ने बताया संगड़ाह में शराब की दुकान की शिकायत मिली है जिसके चलते ठेके को बंद करवा दिया है। उन्होंने कहा की उक्त क्षेत्र के निरीक्षक से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है कि 11 दिनों तक शराब का ठेका बिना परमिशन के कैसे चल रहा था।