संगड़ाह में पांच महीने से नहीं पहुंच रहा अखबार 

संगड़ाह में पांच महीने से नहीं पहुंच रहा अखबार 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह   31-08-2020

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बेशक अनलॉक-4 में जनता को कईं तरह की अन्य रियायतें देने की तैयारी की जा चुकी है, मगर सिरमौर जिला के कुछ हिस्सों में पांच माह बाद भीअखबार नहीं पहुंचा है। 

जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गत 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन बंद हुई अखबारे अब तक फिर से शुरू नहीं हो पाई। पाठक अथवा ग्राहक जहां बार-बार एजेंट से अखबार शुरू करने के लिए कह रहे हैं। 

वहीं एजेंट के अनुसार अभी स्कूल कालेज बंद होने के चलते उन्हें समाचार पत्रों की कम विक्री का अंदेशा है। कस्बे में मौजूद उपमंडल स्तर के चौदह सरकारी कार्यालयों की टेबल पर अखबार ने पंहुचने के चलते क्षेत्रवासियों की कईं समस्याएं अधिकारियों तक नहीं पहुंच पा रही है। 

एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले कुछ लोग हालांकि ई-पेपर से लोकल खबरें पढ़ रहे हैं, मगर फुरसत से सभी तरह के समाचार व संपादकीय पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए इंटरनेट पर ऐसा करना संभव नहीं है।

कुछ लोग एडवांस पेमेंट देने की भी बात कह रहे हैं।  यहां सभी अखबारों की एक मात्र एजेंसी होना भी अखबार न पहुंचने का कारण समझा जा रहा है। 

न्यूज एजेंसी चलाने वाले रामानंद सागर ने कहा कि,फिलहाल कोरोना महामारी के चलते अखबार काउंटर सेल अथवा बिक्री कम रहने की आशंका है। उन्होंने कहा कि संभवत अगले माह से वह अखबार शुरू कर देंगे।