संगड़ाह कॉलेज की समस्याओं को लेकर ABVP ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

संगड़ाह कॉलेज की समस्याओं को लेकर ABVP ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    04-08-2021

सिरमौर जिला के संगडाह में कॉलेज में खाली पड़े शिक्षकों के पदों मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मुलाकात कर इन पदों को जल्द भरने की मांग की है।

कॉलेज शुरुवात से ही स्टाफ की कमी से जूझता आ रहा है जिसका खामियाजा सैंकड़ो छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। ABVP लगातार यहाँ छात्रों की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करती रही है।

ABVP के प्रांत मंत्री विशाल वर्मा के नेतृत्व में संगड़ाह कॉलेज जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर कॉलेज छात्रों से जुड़ी सभी समस्याओं को शिक्षा मंत्री के सामने रखा है। 

जिसमें प्रमुख तौर पर खाली पड़े शिक्षकों के पदों को जल्द भरने की मांग की गई है। मीडिया से बात करते हुए प्रांत मंत्री विशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावे करती है मगर यह दावे हवा-हवाई होते नजर आ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि संगडाह कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है। जिसका खामियाजा यहां पढ़ने वाले करीब 700 छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।

कॉलेज में खाली पड़े पदों को भरने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले 2 सालों से संघर्ष कर रही है और मांग पूरी न होने तक  ABVP का संघर्ष लगातार जारी रहेंगा।