यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 23-03-2021
राज्य सूचना आयोग द्वारा सिरमौर में उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र चौहान ने की। इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के 50 से अधिक जन सूचना अधिकारियों व प्रथम अपीलीय पदाधिकारी ने भाग लिया।
कार्यशाला में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत नए दिशा निर्देशों व उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी गई और जन सूचना अधिकारियों ने आयोग के पदाधिकारी के समक्ष वर्तमान में पेश आ रही समस्यों के बारे में अवगत करवाया।
आयोग के अधिकारियों ने सभी जन सूचना अधिकारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए इस अधिनियम की बारीकियों के बारे में जानकारी दी और सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के माध्यम से सरकार के कार्य में उतरदायित्व व पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेवार रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सूचना आम आदमी का अधिकार है आवेदनकर्ता को निर्धारित समय के भीतर सूचना उपलब्ध करवाने व रिकॉर्ड उपलब्ध न होने की स्थिति में आवेदनकर्ता को संतोषजनक जवाब देना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर भारत सरकार में पूर्व सचिव अजय मितल, उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर. के. परूथी, अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, राज्य सूचना आयोग सचिव मोहन दत्त, पूर्व सहायक रजिस्ट्रार संजय सहगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।