सड़कों किनारे पार्क वाहनों को हटाकर जाम से निजात दिलाएगा रोड़ सेफ्टी क्लब :  नरेंद्र तोमर

जिला मुख्यालय नाहन में आज सड़क सुरक्षा क्लब की एक बैठक पुलिस थाना में आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नरेंद्र तोमर को अब क्लब की कमान सौंपी

सड़कों किनारे पार्क वाहनों को हटाकर जाम से निजात दिलाएगा रोड़ सेफ्टी क्लब :  नरेंद्र तोमर

यंगवार्ता न्यूज़ -  नाहन  09-06-2023
 
जिला मुख्यालय नाहन में आज सड़क सुरक्षा क्लब की एक बैठक पुलिस थाना में आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नरेंद्र तोमर को अब क्लब की कमान सौंपी गई हैं। 
 
 
सड़क सुरक्षा क्लब की आयोजित बैठक में आज शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने समेत जगह-जगह लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने को लेकर विस्तार से चर्चा की है। 
 
 
नवनियुक्त सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए क्लब और पुलिस द्वारा मिलजुल कर कार्य किया जाएगा। 
 
 
उन्होंने बताया कि शहर वासियों को और अधिक पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने, सड़कों किनारे अवैध रूप से पार्क हुए वाहनों को हटाने समेत यातायात नियमों की पालना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 
 
 
उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन ना दे। वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करें ताकि बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।